कोविड 19 अनुग्रह भुगतान लिस्‍ट

सरकार का राहत पैकेज

अनुग्रह राशि भुगतान योजना, (Anugrah Rashi Bhugtan Yojna): कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया हुआ है।

इस मुसीबत के दौर से निपटने के लिए राहत पैकेज के तहत सभी को कुछ न कुछ आर्थिक सहायता दी जा रही है। ऐसे में दोस्‍तों सरकार द्धारा भी लोगो को राहत पहुचॉंने के लिए अनुग्रह राशि भुगतान योजना के तहत 1000 रूपये और 1500 रूपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। यानि की कुल मिलाकर दो किस्‍तों के रूप में 2500 रूपये की राशि खातों में ट्रांसफर की जा रही है।

आइये जान लेते है कि किन-किन लोगो को ये किस्‍तें भेजी जा रही है। और अगर आपको ये किस्‍त मिली है तो आप लिस्‍ट में अपना नाम कैसे देख सकते है।

इन लोगो के खातें में भेजी जा रही 2500 रूपये की किस्‍त

सरकार ने कोविड महामारी के चलते राज्‍य की जनता के लिए जो राहत पैकेज तैयार किया है।

उसके तहत पैसे भेजना शुरू कर दिया है। आइये जान लेते है किन-किन लोगो के पैसे मिल रहे है।

  • राज्‍य के बीपीएल (BPL) परिवारो को।
  • जॉब कार्ड वालो को।
  • अन्‍तोदय राशन कार्ड धारको को।
  • श्रमिक कार्ड धारको, इन सभी को राशि भेजी जा रही है।

इन सभी जरूरतमंद परिवारो को यह राशि भेजी जा रही है। यह राशि दो किस्‍तों के रूप में भेजी जा रही है। पहली किस्‍त के रूप में 1000 रूपये और दूसरी किस्‍त के रूप में 1500 रूपये भेजे जा रहे है। इस योजना के तहत पहली 1000 रूपये की किस्‍त भेज दी गई है।

ऐसे में जिन लोगो को पैसे भेज दिए गए है वो आपको मिले है या नही। इसके लिए आप उस लिस्‍ट/ सूची में अपना नाम चैक कर सकते है।

कोविड 19 अनुग्रह भुगतान लिस्‍ट/ सूची

आपको पैसे मिले है या नही, चेक करने के लिए सबसे पहले यहा क्लिक करे।

इसके बाद आपके सामने जन सूचना पोर्टल की ऑफि‍शियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहा आपको 2 ऑप्‍शन मिलेगें – पहला ऑप्‍शन 1000 रूपये की किस्‍त वितरण सूची के लिए है और दूसरा ऑप्‍शन 1500 रूपये की दूसरी किस्‍त की सूची के लिए। फिलहाल 1000 रूपये की किस्‍त भेज दी गई है।

1000 रूपये की अनुग्रह राशि सूची में नाम देखने के लिए पहले वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करना है।

Covid 19 Ex-gratia Payment List

  • इसके बाद आपके सामने 3-4 ऑप्‍शन आ जाएंगे। (फोटो में बताए अनुसार)
  • अब सबसे पहले आप्‍शन में आपको अपने जिले का नाम सलेक्‍ट करना है।
  • फिर अपने क्षेत्र के हिसाब से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में से एक को Select कर ले।
  • इससे अगले ऑप्‍शन में आपको अपनी नगर पालिका एवं पचांयत लेनी है।
  • यहा हम Example के लिए जयपुर के शहरी क्षेत्र की लिस्‍ट दिखा रहे है।
  • सबसे लास्‍ट में आपको खोजे (Search) पर क्लिक कर लेना है।

इसके बाद आपके सामने आपके वार्ड नबंर (Ward Number) की लिस्‍ट आ जाएगी। इस लिस्‍ट में आपको सबसे दायीं ओर अपने वार्ड में More Details के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा। अधिक जानकारी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राजस्‍थान अनुग्रह भुगतना लिस्‍ट खुल जाएगी। यदि आप बीपीएल, अन्‍तोदय, श्रमिक कार्ड धारक या फिर जाॅब कार्ड आदि की श्रेणी में आते है तो इसमें आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में 1000 रूपये की राशि आई है या नही।

लिस्‍ट में आपको परिवार के मुखिया का नाम, पिता का नाम, पति-पत्‍नी का नाम, धनराशि, वर्ग और आपके पेमेंट का स्‍टेटस पता चल जाएगा। अगर आपको 1000 रूपये की किस्‍त मिली है तो आपके नाम के सामने Success का आप्‍शन आ जाएगा।

तो इस प्रकार आप राजस्‍थान सरकार द्धारा गरीबो के लिए दी जा रही किस्‍तो की सूची चैक कर पाएंगे। योजना की अधिक जानकारी के सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट जन सूचना पोर्टल अवश्‍य विजिट करें।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Labour Card Online Apply | मजदूर कार्ड कैसे बनवाये

Majdur Card All Schemes | श्रमिक कार्ड के फायदे

निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना