कोविड 19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट
सरकार का राहत पैकेज अनुग्रह राशि भुगतान योजना, (Anugrah Rashi Bhugtan Yojna) : कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। इस मुसीबत के दौर से निपटने के लिए राहत पैकेज के तहत सभी को कुछ न कुछ आर्थिक सहायता दी जा रही है। ऐसे में दोस्तों सरकार द्धारा भी लोगो को राहत पहुचॉंने के लिए अनुग्रह राशि भुगतान योजना के तहत 1000 रूपये और 1500 रूपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। यानि की कुल मिलाकर दो किस्तों के रूप में 2500 रूपये की राशि खातों में ट्रांसफर की जा रही है। आइये जान लेते है कि किन-किन लोगो को ये किस्तें भेजी जा रही है। और अगर आपको ये किस्त मिली है तो आप लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते है। इन लोगो के खातें में भेजी जा रही 2500 रूपये की किस्त सरकार ने कोविड महामारी के चलते राज्य की जनता के लिए जो राहत पैकेज तैयार किया है। उसके तहत पैसे भेजना शुरू कर दिया है। आइये जान लेते है किन-किन लोगो के पैसे मिल रहे है। राज्य के बीपीएल (BPL) परिवारो को। जॉब कार्ड वालो को। अन्तोदय राशन कार्ड धारको को। श्रम...