Majdur Card All Schemes | श्रमिक कार्ड के फायदे

Majdur Card All Schemes - मजदुर कार्ड की सभी सेवाएँ - श्रमिक कार्ड के फायदे

कुल मिलकर मजदुर कार्ड कि 10 से ज्यादा योजना है यहा हम मुख्य योजना व लाभ दे रहे है या योजना का नाम व राशी दी गई हो सकता सरकार के बदलने पर या स्टेट के अनुसार राशी व योजना के नाम में बदलवा हो लेकिन योजनाए सम्मान लागु रहेगी | बिहार राज्य में शुरू मुख्य योजनाओ का विवरण आपको निचे मिल जायगा

1- मजदुर आवास योजना – लाभार्थी को 1.50 लाख घर बनाने के लिए मिलते है
2- मजदुर कार्ड छात्रवर्ती योजना – इसमें कक्षा एक से डिग्री डिप्लोमा तक लाभ मिलता है
3- Majdur Card कन्या विवाह योजना – दो बेटियों कि सादी तक 55-55 हजार रु

4- मजदुर कार्ड टोलकिट योजना – मजदूरी में काम आने वाले सामान के लिए 2-3 हजार का लाभ
5- प्रसूति सहायता योजना – महिला मजदुर व मजदुर कि पत्नी को 2 डिलीवरी तक 21-21 हजार का लाभ
इसके अलावा भी कई अन्य योजना जो सिलिकोस पीड़ितो के लिए जीवन बिमा के लिए आदि फ्री सुविधा उपलब्ध कराती है और आपको बता दे जिस लाभार्थी का मजदुर कार्ड बना होता है उस परिवार को खाद्य सुरक्षा में सामिल करना अनिवार्य होता है

मजदुर कार्ड योजना के लिए पात्रता

Majdur Card कोन बना सकता है इसके लिए क्या क्या पात्रता होती है (Labour Card)

मजदुर कार्ड एक असंगठित क्षेत्र में काम कराने वाले मजदुर का बनता है अगर आप किसी ठेकेदार के पास मजदूरी दिहाड़ी करते है तो आप मजदुर कार्ड बना सकते है इसके लिय आपका ठेकेदार पंजीकर्त होना चाहिय या फिर आपके पास मंरेगा जॉब कार्ड होना चाहिय जिसके साथ आप Majdur Card बना सकते है

Majdur Card कैसे बनाए क्या क्या दस्तावेज चाहिय यहा जाने

मजदुर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज Majdur Card Document

Majdur Card बनाने के लिए आपको किन किन दस्तावेज (Document) कि आवश्यकता होती है

1- लाभार्थी का आधार कार्ड /पचानपत्र
2- पासपोर्ट फोटो
3- बैंक पास बुक
4- जोबकार्ड (यदि लागु हो तो )
5- राशन कार्ड
6- आवेदन फॉर्म
इन दस्तावेज के साथ लाभाठी अपना मजदुर कार्ड बना सकता है इसके अलावा ये आपके राज्य पर निभर करता है कि आपके राज्य में मजदुर कार्ड के क्या नियम है

2.  श्रमिक कार्डधारी के बच्चो को पढ़ाई में मिलने  वाली छात्रवर्ती
कक्षा 6 से 8         :- 8000 रुपये
कक्षा 9 से 12      :- 9000 रुपये
आईटीआई          :- 9000 रुपये
डिप्लोमा             :-10000 रुपये
बीए (BA)           :-13000 रुपये
एमए (MA)         :-15000 रुपये  की *छात्रवर्ती (* निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना  )पढ़ाई करने वाले छात्र (लड़के) को मिलेगी । लड़को को मिलने वाली राशि से 1000 रुपये अधिक छात्रा (लड़की) को मिलेगी ।

3. शुभशक्ति योजना- लड़की कि उम्र 18 वर्ष की होने पर तथा 8वी पास होने 55 हजार रूपये की  सरकारी सहायता मिलेगी।  (लड़की 8वीं पास हो, उम्र 18साल हो, श्रमिक कार्ड बने हुए 6 माह  हो गए हो )
अधिकतम 2 लड़कियों को ही मिलेगी।

4. दुर्घटना होने पर  30 हजार से 3 लाख तक की सरकारी सहायता!

5.सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये सहायता !

6. दुर्घटना मृत्यु पर 5 लाख सरकारी सहायता

*श्रमिक कार्ड बनवाने की उम्र अवधि* :-
18 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र तक कोई भी पुरुष या महिला जो कमठा निर्माण संबधित या नरेगा  कार्य करता हो  ये श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं।

All state labor department website :

Andaman & NicobarClick Here
Andhra PradeshClick Here
AssamClick Here
Arunachal PradeshClick Here
BiharClick Here
ChandigarhClick Here
ChhattisgarhClick Here
Dadra & Nagar HaveliClick Here
Daman & DiuClick Here
DelhiClick Here
GoaClick Here
GujaratClick Here
HaryanaClick Here
Himachal PradeshClick Here
Jammu KashmirClick Here
JharkhandClick Here
KarnatakaClick Here
KeralaClick Here
LakshadweepClick Here
Madhya PradeshClick Here
MaharashtraClick Here
ManipurClick Here
MeghalayaClick Here
MizoramClick Here
NagalandClick Here
OdishaClick Here
PunjabClick Here
PuducherryClick Here
RajasthanClick Here
SikkimClick Here
Tamil NaduClick Here
TelanganaClick Here
TripuraClick Here
Uttar PradeshClick Here
UttarakhandClick Here
West BengalClick Here

Comments

  1. dear sir yojan form download nahi ho pa raha

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Labour Card Online Apply | मजदूर कार्ड कैसे बनवाये

निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना